रायपुर- राज्य शासन ने चिप्स के चीफ आपरेटिंग आफिसर पुष्पेंद्र कुमार मीणा का तबादला कर दिया है. मीणा छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदस्थ किए गए हैं. बताया जाता है कि पिछली सरकार में मोबाइल बांटे जाने की योजना के तहत चिप्स के जरिए की गई मोबाइल खरीदी में मीणा की अहम भूमिका रही थी. फिलहाल सरकार ने इस योजना पर ब्रेक लगा रखा है.

रमन सरकार ने प्रदेश में 50 लाख मोबाइल बांटे जाने के लिए संचार क्रांति योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत मोबाइल फोन चिप्स ने ही माइक्रोमैक्स कंपनी से खरीदे थे. मोबाइन फोन की खरीदी को लेकर आरोप भी लगे. तब विपक्ष में रहते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि कम कीमत के मोबाइल को अधिक कीमत देकर खरीदा गया. सत्ता बदलने के साथ ही कांग्रेस सरकार ने योजना पर ब्रेक लगा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्य सचिव को इस योजना के संदर्भ में रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

इधर पुष्पेंद्र कुमार मीणा के तबादले को इससे ही जोड़कर देखा जा रहा है.