रायपुर. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने  दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के अंतिम दिन बड़ा उलटफेर करते हुए रायपुर उत्तर से अपने प्रदेश प्रवक्ता नितिन भंसाली को प्रत्याशी घोषित कर दिया, जिसके बाद भंसाली ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. जनता कांग्रेस ने पहले अमर गिडवानी को प्रत्याशी घोषित किया था.

नितिन भंसाली

गौरतलब है कि राजधानी होने की वजह से रायपुर की उत्तर की सीट महत्वपूर्ण है. भाजपा ने इस सीट पर लंबे कश्मकश के बाद श्रीचंद सुंदरानी को टिकट दिया है, तो वहीं कांग्रेस ने कुलदीप जु्नेजा पर दांव लगाया है. जनता कांग्रेस ने पहले अपना प्रत्याशी अमर गिडवानी को बनाया था, लेकिन अंतिम दिन घटनाक्रम कुछ ऐसा पलटा कि अमर गिडवानी की जगह नितिन भंसाली को अपना प्रत्याशी घोषित कर नामांकन दाखिल करा दिया. इसका आभाष दिनभर लोगों को नहीं हुआ, शाम को स्थिति स्पष्ट होने के बाद लोगों को जानकारी हुई.

डालूंगा जनता कांग्रेस की झोली में सीट

लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में नितिन भंसाली ने कहा कि – पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताया है उनका मै बहुत आभारी हूँ, पार्टी अध्यक्ष के कहने पर मैंने नामांकन फार्म जमा किया है, उत्तर विधानसभा की सीट पर सर्वाधिक मतों से जीत दर्ज कर इस सीट को जनता कांग्रेस जोगी की झोली डालूंगा .