अरविंद,बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. तेज रफ्तार ट्रक और बाइक में जोरदार भिडंत हुई है, जिसमें एक ही बाइक में सवार 6 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में पांच बच्चे बताए जा रहे हैं. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सकरी बायपास की है.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पहुंची, तो देखा कि सड़क किनारे बाइक क्रमांक सीजी 04 सीक्यू 2630 और 6 लोगों का शव क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला. बच्चों के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले. पुलिस ने सभा शवों को शासकीय जिला चिकित्सालय में लाकर रखा है.
सड़क हादसे में मरने वालों में अरूण ध्रुप, नंद कुमार ध्रुव, गौतम ध्रुव औऱ उनके रिस्तेदार शामिल है, जो कि बिलासपुर के रहने वाले हैं. मृतक सहित बच्चे शादी समारोह में शामिल होने ग्राम सकरी आए हुए थे. वापस जाते समय यह हादसा हो गया.
कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना रात करीब सात बजे की है. ट्रक क्रमांक सीजी 09 जेजे 2943 जब्त किया है जो कि कवर्धा के किसी तंबोली नाम के व्यक्ति की है. फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है.