प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. नक्सलियों के अतिसंवेदनशील इलाका कुकदूर थाना क्षेत्र में पुलिस ने विस्फोटक से भरा एक ट्रक पकड़ा है. जिसमें 8 टन विस्फोटक भरा हुआ था. यह ट्रक रायपुर से इलाहाबाद जा रहा था. ड्राइवर ने पूछताछ बिना सुरक्षा और सही जानकारी नहीं दे पाने के कारण पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई कर रही है.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस चारो ओर चौकन्नी हो गई है और चेकिंग तेज कर दी. जिसके तहत आज इतने बड़े मात्रा में विस्फोटक बरामद होने से पुलिस सर्चिंग तेज कर दी है.
यह इलाका नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. इसके पहले इसी माह में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें 10 से 12 नक्सली घालय होने की पुष्टि डीआईजी रतन लाल डांगी ने की थी. मुठभेड़ समाप्त होने के बाद पुलिस पार्टी आसपास सर्चिंग के निकली तो दैनिक उपयोगी समान के विस्फोटक सामग्री जब्त किया था.