रायपुर। नान घोटाले में मामले में पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से किए गए ट्वीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीधा स्पष्ट सवाल किया है. भूपेश सरकार कोई बदले की भावना से कार्रवाई नहीं कर रही है. बल्कि अधूरी जांच को पूरी करने में हम लगे हैं. बघेल ने कहा कि छापा तो तत्कालीन सरकार ने मारा था. पकड़े उनके कार्यकाल में ही अधिकारी गए थे. छापा डायरी मिलने की बात उनके कार्यकाल में सामने आई थी. डायरी में सीएम और पूर्व सीएम के नाम लिखें होने की बात सामने आई थी.
ये सब तो भूपेश सरकार की देन नहीं है. लेकिन पूर्व सीएम अब ये क्यों नहीं बताते कि डायरी में लिखा सीएम और सीएम मैडम का नाम किसका है? इसकी जांच क्यों पूर्व सरकार में नहीं की गई ? नई सरकार ऐसी बिंदुओं पर जांच आगे बढ़ा रही है. अधूरी छोड़ी गई जांच को नई सरकार पूरी कर रही है. इसी में ही पूर्व सीएम घबरा गए हैं.