भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले एक ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो भाजपा की चिंता बढ़ा सकता है. दरअसल जो ऑडियो वायरल हो रहा है उस ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो विदिशा से भाजपा प्रत्याशी मुकेश टंडन और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के बीच हुई बातचीत का है. हालांकि सोशल मीडिया में वायरल इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि लल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है और आडियो में जिन लोगों की आवाज का दावा किया जा रहा है उसकी पुष्टि भी हम नहीं करते हैं कि यह आवाज किसकी है. कथित वायरल ऑडियो में भाजपा प्रत्याशी द्वारा 3 करोड़ रुपये की मांग प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह से की जा रही है. ताकि चुनाव में दारु पैसा और साड़ी बांटा जा सके.. वायरल आडियो में प्रत्याशी कार्यकर्ता के लिए गाली सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहते हैं कि कार्यकर्ता बगैर पैसे के काम ही नहीं करता. वहीं प्रत्याशी साहब यह भी कहते सुनाई दे रहे हैं कि मोदी की सभा में उन्हें सुनने कोई खुद से नहीं आना चाहता..
सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो में बातचीत
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- भैया जी प्रणाम टंडन बोल रहा हूं विदिशा से..
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- हां टंडन क्या चल रहा है
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- बस सर सब बढ़िया चल रहा है, चुनाव में थोड़ी सी फंड की समस्या आ रही थी तो आप मदद करें साहब..
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- अरे तुम को क्या समस्या…
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- अरे बहुत समस्या है, अपना कार्यकर्ता इतना हरामी हो गया है सर.. बिना पैसे के कोई काम ही नहीं करना चाह रहा है, चार-चार सौ पांच-पांच सौ रुपये में रोज लेबर मिल रही है सर झंडा बैनर लगाने की..
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- तुम तो हो सक्षम..
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- हां सक्षम तो हूं, 1-2 करोड़ रुपये मैंने अपनी जेब से खर्च कर दिया है. फिर भी पार्टी फंड से जितना हो जाता.
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- अरे पर तुम चुनाव लड़ रहे हो पैसा बांट रहे हो.. 22 तुम्हारे अकाउंट में आ चुका है, 83 अध्यक्ष जी ने दो भेजे थे.. शिवराज जी बता रहे थे तुम्हे 3 और दिये हैं.
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- सर वो तो 25 तारीख की मोदी जी की सभा है ना उसकी तैयारी में ही लग गए हैं. कोई आना ही नहीं चाह रहा उनको सुनने… क्या बताएं कैसे लगाएं..
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- वो दो टेंडर का भी मिला था तुमको उसका क्या हुआ नगर पालिका का ..
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- आखरी रात में दारू पैसा ये बहुत लगेगा सर.. बिना उसके कैसे जीत पाएंगे
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- एक तो वो डांगी के साथ तुमने हरकत करी वो अलग मैं प.. सुन ने का…
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- सर विदिशा जिले में कभी कोई मेरे सामने खड़ा ही नहीं हो पाया है और वो मुझे ठकुराई बता रहा था.. दो तीन चांटे ही मारे थे मैंने इतनी सी बात को बड़ा बना रहा है.
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- चलो करते हैं चर्चा शिवराज जी से बताता हूं तुमको फिर क्या करना है.
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- सर मुझे तीन करोड़ रुपये लगेंगे ही लगेंगे.. आखरी तीन रात में मैं खेल कर दूंगा.. मैंने पूरी सेटिंग कर ली है अपनी.. दारू पैसा साड़ी अपन सब करेंगे सीट निकाल लेंगे सर आखरी में.. बिना पैसे के नहीं हो पाएगा, बहुत बुरी हालत है.. हार जाएंगे अपने.. पैसा बांटना ही पड़ेगा आखरी में
कथित भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह- ठीक है ठीक है करते हैं चर्चा.. बताता हूं . ध्यान रखना फिर चुनाव लड़ रहे हो तुम तो जीत कर ही आना है.. नहीं तो देख लूंगा तुमको मैं..
कथित भाजपा प्रत्याशी टंडन- धन्यवाद साहब..
सुनिये ऑडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pRv52jWw4Sc[/embedyt]