रायपुर। दुर्ग से एक बार फिर झकझोरने वाली खबर आ रही है. दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्थित छातागढ़ गौशाला में 20 गायों की मौत हो गई है. ये खबर उस वक्त आ रही है जब देश भर में कथित गौ-तस्करी को लेकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है.
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सरकार पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्वीटर पर लिखा है- “छातागढ़ गौशाला दुर्ग में बीती रात से अब तक 20 गायों की मौत हो चुकी है. पता चला है कि मामले को दबाने की कोशिश हो रही है. कितनी गौ हत्याओं का पाप अपने सिर पर लेगी भाजपा सरकार??”
छातागढ़ गौशाला, दुर्ग में बीती रात से अब तक 20 गायों की मौत हो चुकी है। पता चला है कि मामले को दबाने की कोशिश हो रही है।
कितनी गौ हत्याओं का पाप अपने सिर लेगी भाजपा सरकार?? pic.twitter.com/7OKRe1hPhG
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) August 25, 2018
भूपेश बघेल ने ट्वीटर में जो फोटो शेयर की है उस फोटो में दुर्ग नगर निगम की गाड़ी में गायों के शव को भरकर ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि गौशाला भाजपा समर्थित लोगों के द्वारा ही चलाया जा रहा है. इस मामले में हमने गौशाला संचालकों से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनका फोन बंद मिला. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है कि इतनी बड़ी तादाद में एक बार फिर गायों की मौत किस वजह से हुई है.
आपको बता दें कि इससे पहले दुर्ग में ही एक भाजपा नेता के तीन अलग-अलग गौशाला में सैकड़ों की संख्या में गायों की मौत भूख की वजह से हो गई थी. इस मामले ने राज्य के साथ देश भर के राजनैतिक माहौल को गर्मा दिया था. भाजपा नेता और जामुल नगर पालिका का उपाध्यक्ष हरीश वर्मा उन गौशालाओं का संचालक था, वह ही गौ शाला प्रबंधन समिति का अध्यक्ष भी था. बाद में पुलिस ने हरीश वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया था.