रायपुर- राज्य शासन ने आज दो आईएएस अफसरों के प्रभार में महत्वपूर्ण फेरबदल किया है. मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक 1995 बैच के आईएएस अधिकारी और सीएम भूपेश बघेल के सचिव गौरव द्विवेदी को एक और बड़े विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. गौरव द्विवेदी अब मुख्यमंत्री सचिवालय,स्कूल शिक्षा विभाग,जनसंपर्क, खनिज संसाधन,सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव के साथ-साथ उर्जा विभाग के सचिव की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. जाहिर तौर पर सबसे विश्वासपात्र अफसर होने के नाते सीएम भूपेश ने अपने अधीन महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी गौरव द्विवेदी को दी है.
इनके अलावा 2006 बैच के आईएएस अधिकारी अंकित आनंद जो अभी तक उर्जा विभाग के विशेष सचिव( स्वतंत्र प्रभार) थे,उन्हें उर्जा विभाग के विशेष सचिव की जिम्मेदारी दी गई है.अंकित आनंद का शेष प्रभार यथावत रहेगा. बताया जा रहा है कि उर्जा विभाग के एचओडी बिजली कंपनियों के पदेन अध्यक्ष होते हैं और इस पद पर सीनियर आईएएस अधिकारियों को रखा जाता रहा है.इस हिसाब से अंकित आनंद काफी जूनियर थे और उन्होंने स्वयं पहल किया था कि उन्हें इतना बड़ा पद न दिया जाये. लिहाजा सरकार ने गौरव द्विवेदी को उर्जा विभाग का एचओडी बनाया है,जिससे वे बिजली कंपनियों के पदेन अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल सकें.