शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। कांग्रेस के टिकट नहीं देने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की टिकट से कोटा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही रेणु जोगी का बड़ा बयान सामने आया है. रेणु ने कहा है कि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) कांग्रेस विचारधारा की ही पार्टी है. भविष्य में दोनों पार्टियों के गठबंधन के साथ ही दोनों का मिलान होगा. उन्होंने कहा कि मैं जितना जोगी जी को जानती हूं उससे साफ है कि उनकी विचारधारा कांग्रेस की है.

क्या रेणु जोगी के बयान का मतलब यह समझा जाए कि भविष्य में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) का कांग्रेस में विलय हो जाएगा. रेणु जोगी का यह बयान उस वक्त आया है जब अंतिम समय तक उन्होंने कांग्रेस की टिकट का इंतजार किया और आखिरी में पार्टी ने उनका टिकट काट दिया. जिसके बाद अजीत जोगी के कहने पर रेणु ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ का दामन थाम लिया.

इससे पहले रेणु जोगी ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को बेहद भावुक पत्र लिखा था. उनके बयान से जाहिर है कि रेणु का कांग्रेस से लगाव अभी खत्म नहीं हुआ है. चुनाव के इस मौसम में रेणु के इस बयान को किस रुप में लिया जाता है यह देखने वाली बात होगी.