वैभव शिव पांडेय दंतेवाड़ा . बस्तर में आज प्रथम चरण का चुनाव है जिसके लिए वोट डाले जा रहे हैं. लेकिन मतदान केंद्रों में मतदान शुरू होते ही एवीएम के खराब होने की खबर है .

दंतेवाड़ा शहर के 103 नंबर मतदान केंद्र में ईवीएम बदले गए हैं . इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी ईवीएम में खराबी की खबर है.

जिसके चलते मतदान का काम कुछ देर के लिए रुका हुआ है. बता दे कि लोकसभा चुनाव- 2019 के पहले चरण के लिए छत्तीसगढ़ से बस्तर सीट के लिए मतदान शुरू हो चुका हैै नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो कर 3 बजे तक चलेगा .

तो वहीं बीजापुर विधानसभा में मतदान डालने लोग पहुंच रहे हैं. बीजापुर में कुल 245 पोलिंग बूथ थे. 111 पोलिंग बूथों को सुरक्षा की दृष्टि से शिफ्ट किया गया है. 87 मतदान दलों को एयरलिफ्ट कर भेजा गया है. 11500 जवान शांतिपूर्ण चुनाव निपटाने जुटे हैं. 27 कंपनियां चुनाव निपटाने से बाहर से बुलाया गया है.