रायपुर। रमन कैबिनेट की आज हुई महत्वपूर्ण बैठक में दो पुलिस अधिकारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति और एक अधिकारी को आफ टर्न प्रमोशन देने का निर्णय लिया गया है. जिसके अनुसार दिवंगत आईजी बीएस मरावी के पुत्र शिखर मरावी को खाद्य निरीक्षक के पद पर और नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस उप निरीक्षक विनोद कौशिक की पत्नी जयश्री कौशिक को पुलिस उप निरीक्षक(अ) के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का निर्णय लिया गया है. वहीं नक्सल विरोधी अभियान में शामिल रहे निरीक्षक अजीत ओगरे को उप पुलिस अधीक्षक के पद पर आउट आफ टर्न प्रमोशन देने का भी निर्णय लिया गया है.
पूर्व आईजी बीएस मरावी सन् 2008 में नक्सल मुठभेड़ में घायल हो गए थे और 2012 में सेवा में रहते हुए उनका निधन हो गया था. उनके निधन के पश्चात अब राज्य सरकार ने उनके पुत्र शिखर मरावी को खाद्य निरीक्षक के रुप में अनुकंपा नियुक्ति देने जा रही है. वहीं नारायणपुर जिले के ईरनापार में इस साल 24 जनवरी 2018 को नक्सल मुठभेड़ में एसआई विनोद कौशिक शहीद हो गए थे.
उनकी शहादत के पश्चात राज्य सरकार ने उसी रैंक में उनकी पत्नी जयश्री कौशिक को अनुकंपा नियुक्ति दी है. उधर टीआई से डीएसपी बनाए गए अजीत ओगरे राजनांदगांव जिले में नक्सल विरोधी अभियान में 53 बार नक्सलियों का एनकाउंटर और 83 बार सामुदायिक पुलिसिंग के जरिए नक्सलियों का आत्मसमर्पण करवाया. जिसके मद्देनजर 2004 बैच के निरीक्षक अजीत ओगरे को सरकार ने आउट आफ टर्न प्रमोशन देते हुए उन्हें डीएसपी बना दिया है.