रायपुर। शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस की शुरुआत की गई थी. लेकिन अब ये बायोमेट्रिक सिस्टम की वजह से महिलाओं को अपमानित होना करना पड़ रहा है. दरअसल बायामेट्रिक में अटेंडेंस के दौरान अश्लील तस्वीरें दिखाई दे रही है. इसकी शिकायत कई स्कूलों में सामने आई है. शिकायत के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

अश्लील पिक्चर की शिकायत बलौदाबाजार से सामने आई है. यहां  के बरता और पलारी के शासकीय स्कूलों के शिक्षकों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी से शिकायत की है कि बायोमेट्रिक में थंब लगाने के दौरान अश्लील तस्वीरे डिस्पले हो रही है. बरता स्कूल के अध्यापक खेम लाल का कहना है कि बीते कुछ दिनों बायोमेट्रिक में गंदी तस्वीरें आ रही है. इसकी शिकयात उन्होंने बीईओ के पास कर दी है. थंब लगाने के दौरान खास-तौर पर महिला शिक्षिकाएं खुद को अपमानित महसूस कर रही है. यह बेहद शर्मनाक हैं.

वहीं शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा के प्रांतीय संचालक चंद्रदेव राय ने इस घटना के बाद कहा कि, स्कूलों में तत्काल बायोमेट्रिक टेबेलट को तत्काल बंद किया जाए. शिक्षको के ऊपर जबरन इस प्रकार की नीति बनाकर उन्हें अपमानित किया जा रहा है. प्रदेश के कई जिले में महिला /पुरुष शिक्षकों को थम्प बटन डबाते ही अश्लील/गंदी फोटों सामने आ रहे है जिससे महिला शिक्षिकाएं को अपमानित होना पड़ रही है. सरकार की इस प्रकार की व्यवस्था से समाज व शिक्षा जगत को शर्मसार कर रही है.

वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी केएल महिलांगे ने कहा कि ऐसी शिकायत आई है. फिलहाल कितने स्कूलों में इस तरह की समस्या हो रही है इसकी जानकारी ली जाएगी. उन्हें नहीं मालूम कि किन कारणों से बायोमेट्रिक ऐसी दिकक्तें आ रही है. जल्द ही तकनीकी दिकक्तों को दूर कर लिया जाएगा.