रायपुर- चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ दौरा लगातार बढ़ रहा है. मोदी 22 सितंबर को अटल विकास यात्रा का हिस्सा बनेंगे. बताया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी जांजगीर-चांपा में आमसभा को संबोधित करेंगे. चर्चा इस बात को लेकर भी हो रही है कि उनकी एक सभा धमतरी विधानसभा में भी आयोजित कराई जा सकती है.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह 5 सितंबर से विकास यात्रा के दूसरे चरण पर निकल रहे हैं. 5 सितंबर से डोंगरगढ़ से यह यात्रा निकलेगी. इससे पहले मोदी विकास यात्रा के पहले चरण के समापन कार्यक्रम में भिलाई पहुंचे थे.

अमित शाह भी दो बार आएंगे छत्तीसगढ़

इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सितंबर महीने में दो बार छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे. शाह 5 सितंबर को अटल विकास यात्रा का आगाज करेंगे. चर्चा है कि शाह का सितंबर में ही दूसरा दौरा 29 तारीख को होगा. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने हैं. जिन राज्यों में चुनाव होते हैं. उन राज्यों में मोदी-शाह का दौरा बढ़ जाता है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी चौथी बार सरकार बनाने की कवायद में जुटी है. अमित शाह ने प्रदेश संगठन को 65 सीट जीतने का बड़ा लक्ष्य दिया है, जाहिर है अब जब चुनाव सिर पर है, तो मोदी-शाह की कोशिश चुनावी बागडोर अपने हाथों में लेने की होगी. छत्तीसगढ़ में सरकार बनाना बीजेपी के लिए बेहद अहम है.