आशीष तिवारी, रायपुर। सबसे विवादित अफसरों में से एक रहे आईजी एसआरपी कल्लूरी की नियुक्ति को लेकर अब भूपेश सरकार घिर गई है. पहले सामाजिक और मानव अधिकार संगठनों ने नाराजगी जताई थी. अब विपक्ष ने कल्लूरी की नियुक्ति को लेकर भूपेश सरकार को आड़े हाथों लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने डॉ. रमन सिंह ने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर इस लेकर करारा तंज कसा है. रमन सिंह ने कहा कि अभी से ही मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच मतभेद दिखने लगे हैं. अगर अभी ऐसे हालात तो फिर सरकार कैसे चलेगी?
रमन सिंह ने कहा कि ये अद्भुत सरकार है. विधानसभा का दूसरा दिन है. सरकार का टीम वर्क बिखर कर सामने आ रहा है. गृहमंत्री को यही नहीं मालूम कि उसकी जानकारी के बगैर अधिकारी की नियुक्ति होती है. जिस अधिकारी के बारे में मुख्यमंत्री ने न जाने क्या-क्या बातें की? कैसे-कैसे कमेंट किये? और आज उसे लेकर यू टर्न ले लिया. जैसे प्याज के छिलके उतरते हैं वैसे वैसे इस सरकार की एक एक परत उतरेगी. कल्लूरी को हमारी सरकार के दौरान हटाने के पीछे की वजह से क्या कांग्रेस सहमत नहीं थी? उन कारणों को लेकर क्या सहमत नहीं थे? आज सरकार का दायित्व है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बीच अधिकारी को लेकर मतभेद होंगे तो सरकार कैसे चलेगी.
अधिकारियों से काम कैसे लेते हैं ये हमें पता है- भूपेश बघेल
इधर रमन सिंह के बयान पह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार करते हुए कहा कि वे लोग हमें न सीखाएं जो खुद अधिकारियों के भरोसे चलते थे. हमें पता है कि अधिकारियों से कैसे काम लेना है. सवाल घोड़े और घुड़सवार का है. रमन सिंह अधिकारियों के भरोसे चलते थे और अधिकारियों से काम लेना हम लोगों को आता है. हमें सरकार चलाना आता है. हम अधिकारियों के भरोसे सरकार नहीं चलाएंगे. ये बात वो अच्छे से समझ लें. 15 साल तक चंद मुट्ठी भर लोगों के साथ सरकार चलाते रहे, लेकिम वह सब इस सरकार में नहीं होगा.