रायपुर/कोरबा। लोकसभा चुनाव को लेकर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी कोरबा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. अमित जोगी ने यह बयान ऐसे वक्त में यह बयान दिया जब वे खुद बीते काफी दिनों से कोरबा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे.

अमित जोगी ने कहा कि हमारा बसपा के साथ गठबंधन है. गठबंधन और पार्टी कोर कमेटी ने फैसला किया है कि कोरबा सीट से विधायक अजीत जोगी चुनाव लड़े. यह निर्णय गठबंधन और पार्टी हित में है.