रायपुर। प्रदेश में पिछले 48 घंटे से लगातार हुई बारिश के बाद राज्य की कई नदिया जहां उफान पर हैं वहीं कई डैम व बैराज लबालब हो गए हैं. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके अनुसार आने वाले 48 घंटों के भीतर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सूबे के हालात चिंताजनक हो सकते हैं.
धमतरी में गंगरेल डैम के सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं. जिससे 1 लाख क्यूसेक पानी महानदी में छोड़ा गया है. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने धमतरी कलेक्टर से फोन पर बात करते हुए उनसे ताजा हालातों की जानकारी ली है और अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. वहीं जलसंसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल धमतरी के लिए रवाना हो गए हैं. वे गंगरेल रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेंगे.
उधर राजनांदगांव जिले में मोंगरा बैराज के दो गेट खोल दिए गए हैं जिससे 14 हजार क्यूसेक पानी को शिवनाथ नदी में छोड़ा गया है. वहीं उड़ीसा से भी पानी छोड़े जाने के बाद सुकमा जिले के बांध का भी 1 गेट खोल दिया गया है. वहां से अगर और पानी छोड़ा गया तो हालात चिंताजनक हो सकते हैं.
छत्तीसगढ़ के सभी बांध लबालब हो गए हैं इन बांधों से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है-
कोसारटेडा- बस्तर- 99.98 प्रतिशत- इंद्रावती
सिकासार- गरियाबंद- 98.95 प्रतिशत- पैरी
गंगरेल बांध- धमतरी- 96.66 प्रतिशत- महानदी
सोढूर बांध- धमतरी- 92.8 प्रतिशत- सोढूर
श्याम- सरगुजा- 90.81 प्रतिशत- घुनघुट्टा
दुधवा- कांकेर- 90.37 प्रतिशत- महानदी
सूतियापाट- कवर्धा- 87.9 प्रतिशत- शिवनाथ
बांगो बांध- कोरबा- 81.92 प्रतिशत- हसदेव
तांदुला- बालोद- 76.24 प्रतिशत- तांदुला
देखिए वीडियो –
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=cD7Rr6rs_qo[/embedyt]