हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की मिनी मुंबई इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने फांसी लागकर आत्महत्या कर ली है। जैन मुनि संत विमद सागर महाराज ने नंदा नगर स्तिथ श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। जैन मुनि संत विमद सागर महाराज चातुर्मास (Chaturmas) के लिए इंदौर आए थे।
संत विमद सागर महाराज की फांसी की खबर सुनते ही बड़ी संख्या में जैन समाज (Jain Samaj) के अनुयाई जैन मंदिर (Jain Temple) पहुंच गए हैं। मौके पर परदेशीपुरा थाना पुलिस और फॉरेंसिक एक्सपर्ट पहुंच गई है। घटनास्थल से साक्षयों को जमा कर रही है।