रायपुर – पिकनिक से लौट रहे हिमशिखर स्कूल की बस रविवार शाम को सरोना ओवरब्रिज के पास पलट गई. हादसे में 7 बच्चे सहित ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई है. एक छात्रा को गंभीर चोट लगी है. घायलों को तुरंत एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
आमानाका थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि हिमशिखर स्कूल लिमतरा थाना कुम्हारी के बच्चे स्कूल से सुबह 10 बजे पिकनिक के लिए जतमई घटा रानी राजिम गए थे. वापसी के दौरान सरोना ओवरब्रिज के नीचे डिवाइडर पर टकराने से बस पलट गई, जिसमें कुल 7 बच्चों सहित ड्राइवर और कंडक्टर को चोटें आई है. 6 बच्चों को सामान्य चोट और एक बच्ची रितिका साहू को थोड़ी ज्यादा चोट लगी है. ड्राइवर को चेस्ट इंजुरी है लेकिन हालात सामान्य बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि हिमशिखर स्कूल के भूमिका साहू पिता ओमकार साहू 13 साल बेरला थाना बेरला 8वीं, कविता मदारिया पिता दिनेश मदारिया 12 साल ग्राम चेतवा थाना कुम्हारी 8वीं, हर्षा साहू पिता किशन साहू 12 साल बोर्शी थाना कुम्हारी 8वीं, प्रियांशु मदढ़िया पिता कुंदन मदारिया 12 वर्ष लिमतरा कुम्हारी 8वीं, विनय जांगड़े पिता पुराण जांगड़े 12 साल ढाबा कुम्हारी 8वीं, लक्की डहरिया पिता सोमनाथ डहरिया 10 वर्ष चेतव कुम्हारी, रितिका साहू पिता मनोज साहू 12 साल बोर्शी कुम्हारी, दुर्गेश पिता अर्जुन साहू गोढ़ी अहिवारा (ड्राइवर), सूरजपाल पिता अशोक पाल 19 साल अहिरवारा (कंडक्टर) घायल हुए हैं. जिनका एम्स में इलाज चल रहा है.