बीजापुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बस्तर में एक बार फिर नक्सलियों ने आतंक मचाया है. खबर आ रही है कि बीजापुर में रोड ओपनिंग पर निकले सीआरपीएफ जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में चार जवान शहीद हो गए हैं. वहीं 2 जवान गंभीर रूप से घायल हैं. सीआरपीएफ के ये जवान 168 बटालियन के हैं.
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ के जवान मुरदंडा से तीमापुर की ओर जा रहे थे. दुर्गा मंदिर पुलिया के करीब घात लगाए बैठे नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया और इसके बाद अंधाधुंध गोलियां बरसाई. मुठभेड़ आवापल्ली- मुरदंडा के बीच हुई है. पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है. घटना में घायल दो जवानों को बासागुड़ा फील्ड हाॅस्पीटल ले जाया गया है.
इधर नक्सल आपरेशन के डीआईजी पी सुंदरराज ने लल्लूराम डाॅट काम से हुई बातचीत में कहा कि-
आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीफ के 4 जवान शहीद हुए हैं. 2 जवान घायल हुए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है.
बस्तर की 12 सीटों में पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बस्तर की सभी 12 सीटों पर मतदान 12 नवंबर को होना है. बस्तर के अंदरुनी इलाकों में मतदान कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती भी है. ऐसे में बीजापुर में हुई नक्सल घटना के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि सफल मतदान के लिए चुनाव आयोग नए सिरे से सुरक्षा संबंधी पहलूओं की समीक्षा कर सकता है.
बस्तर की सीटों को साधने रमन का मैराथन दौरा
इधर बस्तर की सभी 12 विधानसभा सीटों पर मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह का आक्रामक प्रचार अभियान होना है. रमन ने आज कोंटा विधानसभा के दोरनापाल से चुनावी अभियान का आगाज किया है. हर दिन उनकी चार सभाएं होनी है. ऐसे में बीजापुर में हुई नक्सल घटना के बाद मुख्यमंत्री के दौरे में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किया जाएगा. 9 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बस्तर दौरा तय है. जगदलपुर में उनकी बड़ी चुनावी रैली होनी है.