लंदन। पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी और भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार करने के बाद उसे थोड़ी ही देर में कोर्ट में पेश किये जाने की खबर है. पिछले दिनों नीरव मोदी को हुलिया बदल के लंदन में घूमते देखा गया था. ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ ने नीरव के लंदन में होने का खुलासा किया था और अखबार ने एक वीडियो जारी किया था. जिसमें नीरव मोदी बदले हुलिये में नजर आ रहा था. टेलीग्राफ के रिपोर्टर के हर सवाल पर नीरव मोदी नो कमेंट का जवाब दे रहा था. बताया जा रहा है जिसके बाद ईडी के अनुरोध पर यह कार्रवाई की गई है.

अधिकारियों ने के मुताबिक जांच एजेंसी को हाल में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट अदालत द्वारा वारंट जारी करने के बारे में सूचित किया गया था और बताया गया था कि नीरव मोदी को जल्द ही स्थानीय लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले वारंट जारी किया गया और बाद में ईडी को सूचित किया गया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी को जमानत के लिए अदालत के समक्ष लाया जायेगा और उसके प्रत्यर्पण के लिए कानूनी कार्यवाही उसके बाद शुरू होगी.

आपको बता दें नीरव मोदी के लंदन में बेखौफ घूमते हुए देखे जाने के खुलासे के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था. कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि हजारों करोड़ रुपये लूटकर ऐशगाह में जिंदगी बिताना इस सरकार में ही मुमकिन है. कांग्रेस पार्टी मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘देश के 23,000 करोड़ रुपये लूट कर ले जाओ, बग़ैर रोक-टोक देश से भाग जाओ, फिर प्रधानमंत्री के साथ विदेश में फ़ोटो खिचवाओ, लंदन में 73 करोड़ रुपये के ऐशगाह में ज़िंदगी बिताओ. बुझो, मैं कौन हूं, अरे छोटा मोदी, और कौन!’ उन्होंने आरोप लगाया, ”जब मोदी भए कोतवाल, तो डर काहे का. मोदी है तो मुमकिन है!’