रायपुर- राज्य शासन ने पुलिस महकमे में बड़ी सर्जरी की है. इस सर्जरी में 11 जिलों के एसपी बदल दिए गए हैं. राजधानी के एसएसपी अमरेश मिश्रा पुलिस मुख्यालय भेज दिए गए हैं. उन्हें एआईजी(गुप्त वार्ता) बनाया गया है, वहीं जांजगीर-चाम्पा जिले की एसपी नीथूकमल को रायपुर जिले की कमान सौंपी गई है. दुर्ग एसपी रहे संजीव शुक्ला को एआईजी(सीआईडी) बनाया गया है. वहीं बिलासपुर एसपी आरिफ शेख एआईजी( नक्सल ऑपरेशन) बनाये गए हैं.

देखिये पूरी सूची-