रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। सोमवार को फिर प्रदेश में 67 नए कोरोना मरीजों की पहचान की गई है। वहीं 82 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किये गए हैं। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 598 पहुंच चुकी है। इन नए मरीजों के साथ कोरोना संक्रमण का मामला बढ़कर 2761 हो गया है। इधर 2150 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है।
जो नए मरीज मिले हैं उनमें जशपुर से 25, दुर्ग से 09, गरियाबंद से 06, रायपुर व राजनांदगांव से 05-05, महासमुंद व रायगढ़ से 03-03, बेमेतरा, दंतेवाड़ा व सुकमा से 02-02, कबीरधाम, कोरबा, नारायणपुर, जांजगीर व बालोद से 01-01 मरीज शामिल हैं।