रायपुर. बॉलीवुड सुपर स्टार अक्षय कुमार ने एक ट्विट कर कहा कि वो अब एक नए क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किया है, जिसके लिए वो उत्साहित और नर्वस दोनों है. इस नए कदम को जानने के लिए उनसे अपडेट के लिए बने रहने को कहा है. पर क्या वो राजनीति में कदम रखने जा रहे है?
बता दें कि पिछले दिनों इस तरह की खबर आई थी कि अक्षय कुमार बीजेपी की टिकट से पंजाब के अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. इस पर चुनाव लड़ने को लेकर अक्षय कुमार ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में बहुत खुश हैं और वह कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. लेकिन उनके इस ट्विट ने लोगों के जहन में फिर से राजनीति में आने के सवाल को खड़ा कर दिया है.
Getting into an unknown and uncharted territory today. Doing something I have never done before. Excited and nervous both. Stay tuned for updates.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 22, 2019
हाल ही में अभी कई एक्टर और अभिनेत्री ने राजनीति में कदम रखा है. इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी राजनीति में एंट्री कर ली है.