रायपुर। बहुजन समाज पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद बड़े जोगी कुछ नाराज से हो गए हैं. इसे लेकर अजीत जोगी ने बयान भी दे दिया. कहा- एक बार बसपा वालों को बात तो कर लेनी चाहिए थी. फिर क्या था जोगी के बयान के बाद बसपा प्रभारी एमएल भारती का बयान. भारती ने कहा कि बसपा सुप्रीमों के निर्देशानुसार हमारी तैयारी तो सभी 11 सीटों पर है. इस बीच मीडिया में ये खबर तेजी आ गई कि जेसीसीजे और बसपा के बीच गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है. बस फिर क्या था तत्काल छोटे जोगी ने ट्वीट कर दिया. अमित जोगी ने कहा कि हम साथ-साथ हैं. हमारा गठबंधन था, है, और रहेगा. क्योंकि हमारा एक ही उद्देश्य है 2019 में सामप्रादियक ताकतों को रोकना. तो ये तो हुई आज के घटनाक्रम की मुख्य बात.

लेकिन इस राजनीतिक बयानों के बाद उभर आएं हैं कुछ अहम सवाल. सवाल ये कि क्या बड़े जोगी और छोटे जोगी के बीच पार्टी में एक राय नहीं है? क्या सीटों के बंटवारें को लेकर किसी तरह का कोई मतभेद जनता कांग्रेस में हैं? या बसपा के साथ रिश्ते इन दिनों कुछ ठीक नहीं है?

खैर ये सारे वो सवाल हैं जिसका कोई जवाब शायद फिलहाल न मिले. लेकिन चलिए आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि दरअसल हुआ क्या है और हो क्या रहा है.  तो हुआ यूँ कि बसपा ने आज अपने तीन प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की. इसमें जांजगीर-चांपा से दाऊ राम रत्नाकर, बस्तर से आयतु राम मंडावी और कांकेर से सुबे सिं ध्रुवे शामिल है.

नाम घोषित होने के बाद जनता कांग्रेस अचरज में पड़ गई. पड़ना स्वाभाविक भी था. क्योंकि छत्तीसगढ़ में जेसीसीजे और बसपा का गठबंधन है. दोनों दल ने कहा कि विधानसभा की तरह से लोकसभा चुनाव मिलकर साथ लडेंगे. लेकिन यहां सीटों के बंटवारे से पहले बसपा ने तीन सीटों पर नाम घोषित कर दिए.  अब बड़े जोगी तो बड़े जोगी हैं. जैसी उन्हें पता चला बसपा के प्रत्याशी घोषित हो गए उन्होंने बिना गुस्सा किए अपनी नाराजगी कुछ यूँ जाहिर कर दी.

अजीत जोगी ने कहा कि बसपा के साथ हमारा गठबंधन है. इसलिए एक बार नाम घोषित करने से पहले बात तो कर लेनी थी. निर्णय गठबंधन से तय होना था. जरूरत पड़ी तो बसपा सुप्रीमो मायावती से बात करूँगा. गठबंधन और सीटों के बारे में हमारी पार्लियामेंट्री बोर्ड निर्णय करेगी
होली बाद हमारी बैठक होगी.

खैर ये तो हुई बड़े जोगी की बात. लेकिन असल बात या फैसला तो मायावती को करना. लिहाजा बसपा प्रभारी एमएल भारती ने कहा कि तैयारी तो हमारी 11 सीटों पर है. क्योंकि निर्देश बसपा सुप्रीमो से यही मिले हैं. मतलबा जो मायवती कहेगी वह तय होगा. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन बरकार रहेगा. लेकिन बात तो हम बसपा सुप्रीमों की ही मानेंगे.