पवन दुर्गम/सुशील सलाम. बीजापुर/कांकेर। पहले चरण के चुनाव के लिए आज नाम वापसी का अंतिम दिन है. लिहाजा भाजपा और कांग्रेस के बागी नेताओं को मनाने का काम तेजी से जारी है. वैसे बहुत से बागियों को मना भी लिया गया. लिहाजा जिन नेताओं ने बगावत कर अपने पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ नामांकन दाखिल किया था वे अंतिम समय पर नाम वापस लेने लगे है.
बीजापुर से मंत्री महेश गागड़ा के पक्ष में पूर्व विधायक और भाजपा के बड़े आदिवासी नेता राजाराम तोड़ेम ने अपना नाम वापस ले लिया है. नाम वापसी के पूर्व कल ही राजाराम तोड़ेम का निष्कासन रद्द कर उनकी पार्टी में वापसी कराई गई थी. राजाराम तोड़ेम बीजापुर में बेहद प्रभावशाली नेता माने जाते है. उनके नाम वापस लेने भाजपा में बड़ी राहत है. साथ ही मंत्री महेश गागड़ा को भी अब इससे सीधा फायदा होगा. क्योंकि राजाराम के चुनाव लड़ने से पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता था.
इसी तरह से अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस नेता विश्राम गावड़े ने भी अपना वापस ले लिया है. विश्राम गावड़े ने पार्टी से बगावत करते अपने दल के ही अधिकृत प्रत्याशी अनुप नाग के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल किया था. विश्राम गावड़े के नाम वापस लेने से अंतागढ़ में कांग्रेस और नाग को राहत मिली है.