दुर्ग। प्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल माने जाने वाले दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस ने बीस साल बाद अपना परचम लहराया है. यहां कांग्रेस ने 29 सीटों पर जीत हासिल की है वहीं 16 सीट पर भाजपा, 14 पर निर्दलीय और 1 सीट पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रत्याशियों की जीत हुई है. यहां कांग्रेस बहुमत से सिर्फ एक सीट दूर है.

दुर्ग में भाजपा को करारी शिकस्त मिली है. यहां सांसद सरोज पाण्डेय के गुट और वर्तमान महापौर चंद्रिका चंद्राकर के पति रत्नेश चंद्राकर को भी हार का सामना करना पड़ा है. यहां भाजपा की हार के पीछे टिकट बंटवारा और बगावत प्रमुख वजह रही है.

दुर्ग जिला प्रदेश में सबसे हाई प्रोफाइल जिला है यहां से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा ताम्रध्वज साहू और गुरु रुद्रकुमार सरकार में मंत्री हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी दुर्ग में रोड शो कर प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया था.

वहीं भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय भी यहीं से हैं. सरोज पाण्डेय का सीधा दखल दुर्ग नगर निगम और यहां की राजनीति में रहा है. सरोज पाण्डेय ने यहां भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार और रोड शो किया था.

बहुमत से एक कदम दूर दुर्ग नगर निगम में बीस साल बाद कांग्रेस का महापौर बनना तय माना जा रहा है. आपको बता दें यहां से सरोज पाण्डेय लगातार दो बार महापौर चुनी गई हैं. सरोज के बाद डॉ शिव कुमार तमेर और चंद्रिका चंद्राकर भाजपा से महापौर चुनी गई. सरोज पाण्डेय महापौर रहते-रहते विधायक और सांसद भी निर्वाचित हुई थीं.