रायपुर। प्रदेश में लगातार तीन बार सरकार बना चुकी भाजपा अब चौथी पारी के लिए एक के बाद एक तुरुप के पत्ते चल रही है. स्मार्ट फोन, टिफिन के बाद अब सरकार मुफ्त में प्रेशर कूकर बांटेगी. आदिवासियों को लुभाने के लिए सरकार द्वारा प्रेशर कूकर बांटने का फैसला किया गया है. जिसके तहत सरकार आदिवासी बहुल इलाकों में अंत्योदय योजना के तहत प्रत्येक आदिवासी परिवार को खाना पकाने के लिए कूकर बांटेगी. भाजपा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने इस मामले में कहा है कि सरकार का अंत्योदय तक पहुंचने का लक्ष्य है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि हर काम चुनाव में वोट के लिए नहीं होता.
आपको बता दें कि इससे पहले सरकार द्वारा स्काई योजना के तहत 50 लाख से ज्यादा परिवारों को 6 महीने की मुफ्त कॉलिंग के साथ ही स्मार्ट फोन निशुल्क बांटा जा रहा है. वहीं 10 लाख मजदूर परिवारों को मुफ्त टिफिन बांटने की योजना की शुरुआत इसी महीने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के द्वारा किया गया. इसके बाद अब माना जा रहा है कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आदिवासी इलाकों में प्रेशर कूकर बांटकर चौथी पारी के लिए अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए इन अस्त्रों का प्रयोग किया है. जिसके बाद कांग्रेस के लिए इसका काट ढूंढना किसी टेढ़ी खीर से कम नहीं होगा.
गौरतलब है कि चुनावों में वोटरों को लुभाने का दौर तमिलनाडू से शुरु हुआ जहां वहां की क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा चुनाव के समय वोटरों को टीवी, आलमारी जैसी महंगी चीजें बांटकर सत्ता में काबिज हुई. अब भाजपा भी इसी फार्मूले के तहत वोट हासिल करने की कवायद में जुटी हुई है.