रायपुर। भाजपा ने रविवार को लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ की बची हुई 6 सीटों का ऐलान कर दिया गया है. राजनांदगांव से संतोष पाण्डेय को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. माना जा रहा था कि पार्टी यहां से प्रदेश में तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके रमन सिंह को मैदान में उतारेगी लेकिन पार्टी ने संतोष पाण्डेय को टिकट दे दिया. हालांकि रमन सिंह ने पहले चुनाव लड़ने से इंकार किया था वहीं बाद में उन्होंने पार्टी के ऊपर निर्णय छोड़ दिया था.

उधर दुर्ग से पूर्व संसदीय सचिव विजय बघेल को पार्टी ने टिकट दी है. विजय बघेल प्रदेश के मौजूदा सीएम विजय बघेल के रिश्तेदारी में आते हैं दोनों के बीच चाचा-भतीजे का रिश्ता है. लेकिन पिछले कई सालों से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी. हालांकि भूपेश के सीएम बनने के बाद विजय बघेल ने सार्वजनिक रुप से उनका स्वागत किया था और भूपेश ने भी उन्हें गले लगाया था.

इसके अलावा पार्टी ने कोरबा से ज्योतिनंद दुबे, बिलासपुर से अरुण साव को मैदान में उतारा है. जबकि राजधानी रायुपर से पार्टी ने पूर्व महापौर सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया है. सोनी कांग्रेस उम्मीदवार और वर्तमान महापौर प्रमोद दुबे को टक्कर देंगे. भाजपा के लिए रायपुर की सीट अजेय मानी जाती रही है. यहां से रमेश बैस 7 बार सांसद चुने गए हैं. वहीं पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है, बैस के अलावा पार्टी ने बाकी के सभी सांसदों का भी टिकट काटा है. जिसे लेकर सांसदों और उनके समर्थकों में खासी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं पार्टी ने महासमुंद से पूर्व विधायक चुन्नी लाल साहू को टिकट दिया है. चुन्नी लाल साहू महासमुंद जिले के खल्लारी सीट से विधायक रह चुके हैं.

देखिये सूची