रायपुर। दाल-भात योजना को लेकर केन्द्र सरकार के आदेश से प्रदेश की सियासत बेहद गरमा गई है. इस मामले को लेकर शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेसवार्ता कर सीधे तौर पर इसके लिए केन्द्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार ने दाल-भात योजना बंद कर दी है. केन्द्र सरकार किसान-गरीब विरोधी सरकार है. इससे पहले बोनस का पैसा देने से भी केन्द्र सरकार ने इंकार कर दिया था, चावल का कोटा बढ़ाने से भी केन्द्र सरकार इंकार चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे किसान-गरीब विरोधी बीजेपी सरकार हराने की मैं अपील करता हूँ. वहीं उन्होंने योजना फिर शुरू करने का सवाल पर कहा कि अभी आचार संहिता है कोई नीतिगत फैसले राज्य सरकार नहीं ले सकती. चुनाव आचार संहित हटने के बाद निर्णय लेंगे.