रायपुर। मंत्रियों के बंगले वाले रास्ते में एक बड़ा हादसा समय रहते टल गया. इसके लिए दमकल विभाग की टीम की तेजी और सतर्कता काम आई. दरअसल शंकर नगर इलाके में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के बंगले के आगे डिवाइडर स्थित ट्रांसफार्मर में आग लग गई. मौके मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. दमकलर्मियों ने ट्रांसफार्मर की आग को बुझाने शुरू किए. लेकिन दो तरह के खतरे एक करंट का, दूसरा धमाका होने का. लेकिन पूरी सतर्कता और तेजी के साथ दमकलकर्मियों ने आग बुझा लिए.
बढ़ती आग के लिए कुछ देर के ट्रैफिक को भी प्रवाभित कर दिया था. जिस रास्ते ट्रांसफार्मर में आग लगी थी वहां लाइन से मंत्रियों के बंगले हैं.
देखिए वीडियो-