रायपुर। छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट पर मार्क्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी(माकपा) चुनाव लड़ेगी. जिस सीट से माकपा चुनाव लड़ेगी वह अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट सगुजा है. सरगुजा लोकसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी माकपा ने शुरू ने कर दी है. दरअसर सरगुजा एक ऐसी सीट है जहां छत्तीसगढ़ के भीतर माकपा प्रभाव सबसे अधिक है. लिहाजा माकपा सरगुजा से उम्मीदवार मैदान में उतारने का फैसला किया है.
माकपा के राज्य सचिव संजय पराते lalluram.com से बातचीत में कहा कि होली के पहले राज्य कमेटी की बैठक होगी. बैठक में प्रत्याशी के नाम पर चर्चा और सरगुजा में चुनाव को लेकर रणनीति की जाएगी. इस बैठक में प्रत्याशी के नाम तय कर लिए जाएंगे.
उन्होंने कहा बीते दो चुनाव में सरगुजा के भीतर माकपा ने अपनी मजबूती स्थिति दर्ज कराई है. हमारी कोशिश है कि इस चुनाव में हम आदिवासी हितों के मुद्दे के साथ भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर देंगे. माकपा की लड़ाई आदिवासी हितों की रक्षा के लिए है. चुनाव पार्टी पूरी तैयारी के साथ लड़ेगी.