लखनऊ। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री रविन्द्र चौबे को देखने आज कांग्रेस वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा लखनऊ पहुँचे. विशेष रूप चौबे को देखने दिल्ली से लखनऊ आए वोरा एयरपोर्ट से सीधे एसपीजीआई पहुँचे. यहाँ रविन्द्र चौबे से मुलाकात कर उनका हाल जाना.
वहीं एसपीजीआई की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि अब चौबे की हालत पहले कहीं ज्यादा बेहतर है. रक्तचाप सामान्य हो गया है. डायलिसिस पूरी हो चुकी है. शरीर के अन्य अवयव भी तेज़ी से सामान्य हो रहे हैं. वे पूरी तरह से सजग हैं और लगातार बातचीत कर रहे हैं. परिवार के लोग संजय गांधी पीजीआई केे इलाज से पूरी तरह संतुष्ट हैं और उन्होंने आगे का इलाज वहीं जारी रखने का फ़ैसला किया है.
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर दिन चौबे को देखने एक बार अस्पताल जरूर जाते हैं. कल रात फिर से भूपेश बघेल और उनके साथ वन मंत्री मोहम्मद अकबर और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री उमेश पटेल ने अस्पताल जाकर रविंद्र चौबे मुलाक़ात की थी. मुख्यमंत्री खुद रविंद्र चौबे के स्वास्थ्य पर लगातार नज़र रखे हुए हैं.