अंकुर तिवारी। कांकेर में कलेक्टोरेट का घेराव करने पहुंचे युवक कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गयी. पुलिस ने कांग्रेसियों को रोकने के लिए लाठियां बरसाईं. इससे कई कार्यकर्ता घायल हो गये. वहींयुवक कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव कोको पाड़ी, प्रदेश महासचिव संजीव शुक्ला, लोकनाथ सिंह और मोहसीन खान को भी चोटें आईं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है. इस दौरान अपनी सात सूत्रीय मांग को लेकर कलेक्टोरेट घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे.
पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता माने नहीं. जब बैरीकेट को तोड़ने का प्रयास हुआ, तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर जमकर लाठियां चटकाईं. बाद में पुलिस ने कांग्रेसियों को तितर-बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार की. उसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर शहर के नया कम्युनिटी हॉल लाया गया. और एसडीएम तथा तहसीलदार की मौजूदगी में धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लाठीचार्ज की घटना के लिए सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन और सरकार को जिम्मेवार ठहराया. वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस ने धैर्य के साथ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया है. बल प्रयोग नहीं किया गया है. गिरफ्तार किए गए सभी कार्यकर्ताओं को बाद में छोड़ दिया गया.
किसी को नहीं आई है गंभीर चोट: पुलिस अधीक्षक
कांकेर पुलिस अधीक्षक कन्हैया लाल ध्रुव ने युवा कांग्रेस की ओर से लगाए सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि पुलिस की ओर से हल्का बल प्रयोग किया गया था, पानी का बछौर किया गया था. लाठीचार्ज की बातें झूठी कही जा रही है. न तो किसी के सर पर चोटें लगी है और न किसी का हाथ टूटा है. हां हो सकता किसी के आंखों में या कान में पानी घुस गया हो या किसी को हल्की चोट भी आई हो.