रायपुर। छत्तीसगढ़ का रुझान स्पष्ट रुप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का ईशारा कर रहा है. मतगणना के आ रहे रुझानों में कई प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी जीत तय मानी जा रही  है. स्पष्ट परिणाम आने के पहले ही इन प्रत्याशियों ने अपने प्रतिद्वन्दी से बड़े अंतर से आगे निकल चुके हैं. आईये आपको बताते हैं कि प्रदेश में कौन-कौन से प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी जीत लगभग सुनिश्चित हो चुकी है-

  • सामरी से कांग्रेस प्रत्याशी चिंतामणी महाराज- 17 हजार से ज्यादा मतों से आगे
  • सीतापुर से कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत- 21 हजार वोटों से आगे
  • रामानुजगंज से कांग्रेस प्रत्याशी बृहस्पत सिंह- 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
  • राजिम से कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ल- 17 हजार वोटों से आगे
  • बिन्द्रानवागढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी संजय नेताम- 11,500 वोटों से आगे
  • गुंडरदेही से कांग्रेस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद- 11 हजार से आगे
  • महासमुंद से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चंद्राकर- 11 हजार से ज्यादा मतों से आगे
  • जगदलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी रेखचंद जैन- 13 हजार से आगे
  • सराईपाली से कांग्रेस प्रत्याशी किस्मत लाल नंद- 11 हजार से आगे
  • मरवाही से जनता कांग्रेस छग सुप्रीमो अजीत जोगी- 10 हजार वोटों से आगे
  • लोरमी से जनता कांग्रेस छग धर्मजीत सिंह- 9 हजार वोटों से आगे