रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी की बड़ी घटना हुई. घटना बोरियाखुर्द इलाके की है. यहाँ कुछ बदमाशों ने करोबारी और उसके कर्मचारी को चाकू मार घायल कर दिया है. घायल कारोबारी का नाम इरफान. टिकरा पुलिस के मुताबिक यह घटना उस वक्त जब इरफान के पास कुछ आग जलाने के लिए लकड़ी मांगने आए थे. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद बदमाशों ने इरफान को चाकू मार दिया. घटना की जानकारी पुलिस टीम मौके पहुँची. इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं अन्य की तलाश जारी है. घायल इरफान का इलाज जारी है. फिलहाल वह खतरे से बाहर है. पुलिस इस मामले में जाँच कर रही है.