रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते उस वक्त बच गई जब मालगाड़ी के पहिये पटरी से उतर गए. घटना की जानकारी लगते ही आनन-फानन में रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए. दुर्घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिये गए हैं.

घटना आज दोपहर की बताई जा रही है, रायपुर के आरएसडी यार्ड में मालगाड़ी की बोगी पटरी से उतर गई. मामले में डीआरएम कौशल किशोर ने बताया कि मालगाड़ी के एक डिब्बे के चार पहिये पटरी से नीचे उतरे थे. जिसे वापस पटरी पर चढ़ा दिया गया है. उन्होंने बताया कि जिस दौरान हादसा हुआ उस वक्त वैगन में माल लोड किया जा रहा था . उन्होंने आशंका जताई है कि माल एक तरफ ज्यादा लोड होने की वजह से ही हादसा हुआ होगा. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद उसकी जांच के आदेश दे दिये गए हैं.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LBYtK4cPO0g[/embedyt]