रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहले और दूसरे चरण के चुनाव प्रचार से दूर रहने के बाद छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के चुनाव प्रचार के लिए 20 अप्रेल को आ रहे हैं. राहुल गांधी 20 अप्रेल को प्रदेश में दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. राहुल गांधी की एक संभाग मुख्यालय दुर्ग के वैशालीनगर में होगी तो दूसरी सभा संभाग मुख्यालय बिलासपुर के सकरी में.
फिलहाल राहुल गांधी के दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम अभी नहीं आया है. लेकिन दिल्ली मुख्यालय से प्रदेश कांग्रेस को राहुल गांधी के आने की सूचना दे दी गई है. राहुल गांधी के आगमन को देखते हुए दुर्ग और बिलासपुर कांग्रेस की ओर से व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है.
आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों के लिए चुनाव होंगे. इसमें दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, रायपुर और महासमुंद लोकसभा सीट शामिल है.