रायपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रबंधन टीम के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. कांग्रेस ने चुनाव प्रबंधन समिति और मीडिया समन्वय समिति का गठन किया है. चुनाव प्रबंधन समिति में गिरीश देवांगन, शैलेष नितिन त्रिवेदी और किरण मयी नायक सहित 5 लोगों का नाम शामिल किया गया है. वहीं मीडिया समन्वय समिति में  राजेंद्र तिवारी, रमेश वल्यानी, संदीप साहू, सुरेंद्र शर्मा, रामकुमार यादव, शकुंतलता साहू, और आरती सिंह सहित 9 लोगों का नाम शामिल है.

ये भी बता दें कि मीडिया में पहली बार संदीप साहू को जगह दिया गया है. इससे पहले वो मीडिया में सक्रिय नहीं थे. कई युवा चेहरे को भी इस बार शामिल किया गया है. वहीं गिरीश देवांगन, शैलेष नितिन त्रिवेदी और किरण मयी नायक, राजेंद्र तिवारी ये चारों नेता लोकसभा सीट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. वहीं राजेंद्र तिवारी सबसे वरिष्ठ नेता है. इस तरह देखा जाए तो कांग्रेस चुनाव प्रबंधन समिति और मीडिया समन्वय समिति कई अहम चेहरों को जगह दी है.