रायपुर। जनता कांग्रेस छतीसगढ़(जे) अध्यक्ष अमित जोगी ने लोकसभा के लिए केन्द्रीय चुनाव मंडल गठन कर दिया है. केन्द्रीय चुनाव मंडल में पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष अजीत जोगी के साथ उनकी पत्नी रेणु जोगी और वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह सहित 8 सदस्य शामिल है. अमित जोगी ने कहा कि पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा भी की जाएगी. केन्द्रीय चुनाव मंडल की ओर से आगामी लोकसभा, नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनावों में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों का चयन किया जावेगा.
ये हैं जोगी कांग्रेस केंद्रीय चुनाव मंडल दल
1. श्री अजीत जोगी जी (विधायक मरवाही)
2. श्री धर्मजीत सिंह जी (विधायक दल के नेता)
3. डॉ. (श्रीमती) रेणु जोगी जी (विधायक दल की उपनेता)
4. श्री देवव्रत सिंह जी (विधायक दल के मुख्य सचेतक)
5. श्री प्रमोद शर्मा जी (विधायक बलौदाबाज़ार)
6. डॉ.हरिदास भारद्वाज जी (पूर्व मंत्री)
7. श्री महेश देवांगन जी (प्रभारी महासचिव)
8. श्री कोंडल राव जी (प्रभारी बस्तर)