रायपुर/राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने खिलाफ अजीत जोगी ने भले चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद मैदान छोड़ दी है. लेकिन अब उन्होंने अपनी जगह सीएम के खिलाफ पार्षद को खड़ा कर दिया है. जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) की ओर से राजनांदगांव से नगर निगम पार्षद दीपक यादव ने नामांकन दाखिल किया है. दीपक यादव वार्ड नंबर-43 से पार्षद है. वे कांग्रेस की टिकट पार्षद चुनकर आए थे.  अजीत जोगी की नई पार्टी बनाने के बाद वे जोगी के साथ चले गए. अब जोगी ने दीपक पर भरोसा जताते हुए सीधे सीएम रमन सिंह के खिलाफ उन्हें चुनावी मैदान में उतार दिया है.

अजीत जोगी ने तीन दिन पहले ही राजनांदगांव से अपना नाम वापस लिया था. लेकिन अपनी जगह किसी और के नाम का ऐलान नहीं किया था. आज नामांकन के आखिरी दिन उन्होंने सीएम खिलाफ प्रत्याशी तय किए. इस तरह पार्षद दीपक यादव ने अंतिम समय में अपना नामांकन दाखिल किया.