रायपुर- रायपुर के रिंग रोड स्थित अशोका मिलेनियम अपार्टमेंट में एक युवक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी कर ली. मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित किया. बताया जा रहा है की मृतक पीएचक्यू में पदस्थ एआईजी उमेश चौधरी का साला है..

मृतक का नाम चार्टेड अकाउंटेंड विनीत पटेल है. विनीत ने अपने आफिस में गोली मारी है. घटना लगभग 5 बजे की बताई जा रही है. अभी फिलहाल खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है.

मृतक विनीत गुप्ता

 

एडिशन एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि प्रथम जांच में रिंग रोड स्थित अशोका मिलेनियम A-43 अपने ऑफिस में चार्टेड अकाउंटेंड विनीत पटेल ने अपने दोस्त की लायसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है. मौके से सुसाइट लेटर भी मिला है, जिसमें लेन-देन की बात लिखी है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा.