एसआर रघुवंशी, गुना। मध्य प्रदेश के गुना  जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक 10 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। घटना पीपल्या गांव की है, जहां 10 वर्षीय सुमित मीणा के बोरवेल में गिरने की घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। खेत में आज शाम को खुले बोरवेल में सुमित खेलने के दौरान जा गिरा। 

READ MORE: वन कर्मियों पर पथराव करने वाले 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, 40 नामजद आरोपी बनाए गए, गिरफ्तारी के बाद फिर शुरू होगी अतिक्रमण हटाने की मुहिम

चीख पुकार सुनकर जब परिजन बोरवेल के पास पहुंचे तो बच्चे का सिर दिखाई दिया। जिसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही राघौगढ़ के एसडीएम विकास कुमार आनंद टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एसडीईआरएफ टीम और दो जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल के पास खुदाई शुरू कर दी गई।

READ MORE: ‘ये लोग मुझे जीने नहीं देंगे…’, नवविवाहिता ने बहन को किया फोन, फिर मिली मौत की खबर, जमकर मचा बवाल

घटना के बाद से ग्रामीणों में चिंता और तनाव का माहौल है। सभी की निगाहें बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों पर टिकी हैं। प्रशासन और बचाव दल हर संभव कोशिश कर रहे हैं। वहीं प्रशासनिक टीम के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर मौजूद है और लगातार बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई दी जा रही है। वहीं बच्चे की निगरानी भी कर रही है, अभी तक करीब 20 फीट की खुदाई हो चुकी है। करीब 40 फीट पर बच्चा फंसा हुआ है।

 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m