रायपुर। छत्तीसगढ़ के लाखों छात्रों की धड़कने अब तेज होने वाली है. क्योंकि परिणाम की घड़ी बेहद नजदीक है. जी हाँ 10वीं और 12वीं के नतीजें आगामी सप्ताह आने वाली है. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने नतीजे घोषित करने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. 10 से 12 मई के बीच 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

आपको बता दे कि माशिमं पुनर्मूल्यांकन का कार्य पू्र्ण कर लिया. टेबूलेशन चार्ट भी तैयार होने की कगार पर है. इस साल 10वीं की परीक्षा में तकरीबन 3 लाख 62 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे तो वहीं 12वीं बोर्ड में लगभग 2 लाख 88 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था. इस तरह 6 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के नतीजे आने को है.

माशिमं के सचिव विजय गोयल से मिली जानकारी के मुताबिक पहले 10वीं और 12वीं बोर्ड के नतीजे 6 मई को जारी करने की तैयारी थी. लेकिन अब नतीजे 10 से 12 मई को जारी किए जाएंगे. फिलहाल एक और प्रयोग की तैयारी चल रही है. उसके मुताबिक पहली बार छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक साथ ही 10वीं और12वीं बोर्ड के परिणाम जारी कर दिए जाए.
अगर ऐसा हुआ तो फिर एक ही दिन दोनों ही बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर 12वीं बोर्ड के परिणाम पहले और 10वीं बोर्ड के नतीजे उसके बाद घोषित किए जाएंगे. हमारी तैयारी पूरी है.