भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को भी कोरोना ने दस हजार का आंकड़ा पार किया। प्रदेश में आज 12384 नए मरीज़ मिले। वहीं 9620 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 75 मरीजों की मौत हो गई।

आज जो मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक मरीज इंदौर से हैं यहां जांच में 1781 ंमरीज पॉजीटिव पाए गए। वहीं दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल है, यहां 1729 मरीज संक्रमित पाए गए। तीसरे नंबर पर ग्वालियर और चौथे नंबर पर जबलपुर है। ग्वालियर में 1190 और जबलपुर में 830 मरीज मिले।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,59,195 हो गया है। जिसमें कि 3,69,375 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से अब तक 4863 लोगों की मौत हो गई है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 84,957 है, जिनका इलाज जारी है।