भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं लेकिन राहत की बात यह है कि प्रदेश में नए मरीजों की तुलना में अब स्वस्थ होने वालों की संख्या ज्यादा है। प्रदेश में गुरुवार को 12762 नए मरीज मिले। वहीं 13363 स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए। जबकि कोरोना से आज 95 लोगों की मौत हो गई।

आज जो नए मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक राजधानी भोपाल से हैं, यहां 1811, इंदौर में 1789, ग्वालियर में 920 और जबलपुर में 741 मरीज हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 5 लाख 50 हजार 927 हो गया है, जिसमें 4 लाख 53 हजार 331 स्वस्थ हुए। वहीं प्रदेश में अब तक 5519 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 92077 है जिनका इलाज जारी है।