राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में जहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है वहीं इस जानलेवा महामारी को मात देने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। शनिवार को प्रदेश में 12918 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 11,091 मरीज स्वस्थ हुए। जबकि 104 मरीजों की आज मौत हो गई।
आज जो मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक मरीज इंदौर से मिले हैं, यहां 1813 लोग पॉजीटिव पाए गए, भोपाल में 1776, ग्वालियर में 1152 और जबलपुर में 833 मरीज मिले हैं। वहीं इंदौर में 1610 ,भोपाल में 1006, जबलपुर में 917 और ग्वालियर में 751 मरीज़ स्वस्थ हुए।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 4,85,703 हो गया है। जिसमें 3,91,299 लोग स्वस्थ हुए। वहीं कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5041 हो गया है। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 89,363 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है।
देखिये मेडिकल बुलेटिन