राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमता नजर नहीं आ रहा है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 13417 नए पॉजिटिव मिले। वहीं 11577 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 98 मरीजों की मौत हुई।

आज जो पॉजीटिव मिले हैं उनमें इंदौर से 1837, राजधानी भोपाल से 1836, ग्वालियर से 1198 और जबलपुर से 799 मरीज हैं।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 25 हजार 407 हो गया है। जिसमें 4 लाख 25 हजार 812 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5319 हो गया है। वर्तमान में 94 हजार 276 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है।