सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। प्रदेश में आज कोरोना के 1632 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं 99 अस्पताल से तथा 974 को होम आईसोलेशन से डिस्चार्ज किया गया। जबकि आज 12 की मौत भी हुई।

इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बढ़कर 2 लाख 55 हजार 761 हो गया है। जिसमें 2 लाख 34 हजार 37 मरीज कोरोना को मात देते हुए स्वस्थ हुए। आज हुई 12 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3084 हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या राज्य में घटकर 18 हजार 640 हो गई है। जिनका इलाज अभी जारी है।

आज जो मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 253 राजधानी रायपुर, दूसरे नंबर पर जांजगीर-चांपा जिला है जहां 225 और तीसरे नंबर पर 110 मरीजों के साथ राजनांदगांव जिला है। वहीं चौथे नंबर दुर्ग जिला है यहां 103 मरीजों की पहचान की गई।