झारखंड। खूंटी जिले में तड़के सुबह सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गया. सर्चिंग पर निकले जवानों का सामना पीएलएफआई कमांडर दिनेश गोप से हो गया. दरअसल सीआरपीएफ की 209 कोबरा बटालियन को खूंटी जिला के रनिया थाना क्षेत्र में नक्सली कमांडर दिनेश की होने की गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर चलाये गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आज सुबह तकरीबन 06:45 बजे पीएलएफआई नक्सलियों के दस्ता के सुरक्षा बल के जवानों का सामना हो गया. रनिया थाना क्षेत्र के मरामबीर जंगल में जवानों और नक्सलियों के काफी देर मुठभेड़ चलते रहा. मुठभेड़ के दौरान एक नक्सली मारा गया. बाकी सब फरार हो गए. नक्सली का मृत शरीर जवानों ने बरामद कर लिया है. इसके साथ ही जवानों 01 जर्मन HK- 33 असाल्ट राइफल सहित भारी मात्रा में गोली, मोबाइल फोन, 03 मोटर साईकल, पिट्ठू एवं अन्य सामान की बरामदगी हुई है.
बता दे कि 15 दिनों में पीएलएफआई के 06 नक्सली मारे जा चुके हैं. 29 जनवरी को खूंटी- चाईबासा बॉर्डर के अड़की-बंदगांव थाना क्षेत्र के इलाके में 209 कोबरा बटालियन ने 05 पीएलएफआई नक्सलियों को मार गिराया था एवं भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था. उक्त मुठभेड़ के पश्चात खूंटी जिला में सीआरपीएफ एवं राज्य पुलिस के संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के पश्चात बचे हुए दस्ता सदस्यों को पकड़ने के लिए व्यापक सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है और यह अभियान अभी जारी रहेगा.