सत्यपाल सिहं राजपूत, रायपुर। प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 249 नए मरीजों की पहचान की गई और कोविड अस्पतालों में भर्ती 116 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। वहीं आज भी कोरोना से प्रदेश में मौत का सिलसिला जारी रहा, आज इलाज के दौरान 3 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

इसके साथ ही अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7087 हो गई है, जिनमे 4683 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिसचार्ज किया गया। वहीं प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2365 हो गई है। इलाज के दौरान आज हुई तीन लोगों की मौत के बाद प्रदेश में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है।

आज जो नए 249 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, उनमें जिला रायपुर से 123, दुर्ग से 47, बिलसापुर से 17, कांकेर से 13, जांजगीर-चांपा से 12, बस्तर से 11, कोण्डागांव से 06, रायगढ़, बलौदाबाजार, राजनांदगांव व जशपुर से 04-04, कबीरधाम से 02, कोरबा व नारायणपुर से 01-01 शामिल हैं।

भंसाली भी हुए स्वस्थ

आज जिन 116 मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया उनमें कांग्रेस नेता नितिन भंसाली भी शामिल हैं। डिस्चार्ज होने के बाद नितिन भंसाली ने शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि “मिट्टी का बदन था, पथरीला सफर था, कोरोना को हराकर वापस आया हूं, आप ही की दुआओं का असर था।” उन्होंने कहा कि बुजुर्गों और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद, छोटों का प्यार, दोस्तों का साथ और एम्स रायपुर की पूरी हेल्थ टीम की सकारात्मक मेहनत तथा केयर की वजह से 10 दिन की लंबी लड़ाई के बाद मैं कोरोना को हराकर वापस आ चुका हूं. इस दौरान आप सबने मुझे इस लड़ाई को लड़ने हेतु सकारात्मक ऊर्जा दी, इस हेतु मैं आपका हृदय से आभार प्रकट करता हूँ. साथ ही एम्स रायपुर के डायरेक्टर डॉ.नितिन नागरकर व उनकी टीम, एम्स के सारे भगवान रूपी डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स का भी मैं आजीवन आभारी रहूंगा, जिन्होंने मुझे अस्पताल में एक अच्छा माहौल देते हुए जल्द स्वस्थ कर वापस भेजा.
नितिन भंसाली ने कहा कि मेरी नेगेटिव रिपोर्ट का पहला श्रेय मैं कल रात एम्स में ड्यूटी में मौजूद सिस्टर एमी को देता हूँ जिनको मैंने खुद की जांच के दौरान कहा कि मेरे सब पैरामीटर्स नॉर्मल नज़र आ रहे हैं, सिस्टर मुझे डिस्चार्ज कब करेंगे, तो उन्होंने हँसते हुए जवाब दिया कि आप मुझे भले इंसान लगते हैं, मैं कल सुबह आपके लिए स्पेशल प्रेयर करूंगी. ये प्रेयर वाली बात को मेडिकल साइंस नहीं मानता लेकिन मैं मानती हूं और उन्होंने प्रेयर की और भगवान ने सिस्टर एमी की दुआ सुन ली और आज मुझे स्वस्थ रूप से एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब इस बार मेरे हांथ में रक्षाबंधन की एक राखी सिस्टर एमी की बढ़ी.

नितिन भंसाली ने कहा कि अब आज से कोविड 19 के विषय में शासन के नियमों का पालन करते हुए मैं 10 दिन खुद को क्वारेंटाइन रखूंगा, आप सबसे जल्द मुलाकात होगी.